Patna : बिहार पुलिस अब लापरवाही बरतने वाले जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. यदि कोई पुलिसकर्मी अपने काम में लापरवाह पाया गया, तो उसके खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज की जायेगी. यह निर्णय हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में लिया गया है, जिसमें करीब 500 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की योजना बनायी गयी है.
एसएसपी ने सभी थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने सभी जिलों के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की, जो लगभग 5 घंटे तक चली. इस मीटिंग में सभी सिटी एसपी भी शामिल थे. जबकि शहरी क्षेत्र के थानेदार फिजिकली और ग्रामीण क्षेत्र के थानेदार ऑनलाइन इस मीटिंग में जुड़े थे. बैठक के दौरान सभी थानों में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी.
500 आईओ के खिलाफ होगा एफआईआर दर्ज
समीक्षा बैठक में कई लापरवाही उजागर हुए हैं. एसएसपी ने पाया कि पटना में करीब 500 ऐसे मामले हैं, जिनके जांच अधिकारियों (आईओ) का ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन संबंधित केस किसी को नहीं सौंपे गये हैं. एसएसपी ने अगले दो दिनों में इन आईओ की लिस्ट तैयार कर गांधी मैदान थाना में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
सात दिनों में जारी वारंटों की तामील करने का आदेश
समीक्षा बैठक में यह भी जानकारी सामने आयी है कि कई थानों में मालखाना के चार्ज में वही अधिकारी हैं, जिनका तबादला हो चुका है. एसएसपी ने निर्देश दिया कि थानेदार स्वयं मालखाना का प्रभार लें या किसी अन्य अधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपें. बैठक में एसएसपी ने बताया कि पटना जिले में 80 कुर्की के मामले लंबित हैं, जिनके लिए कोर्ट ने वारंट जारी किये हैं. उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को सात दिनों में इन वारंटों की तामील करने का आदेश दिया है. साथ ही इसकी प्रगति रिपोर्ट उन्हें सौंपने को कहा है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें