Search

चुनावी बिगुल बजते ही बिहार की सियासत गरमाई, नेताओं में जुबानी जंग तेज

Patna :  चुनावी बिगुल बजते ही बिहार की सियासत में गर्माहट आ गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. तमाम दलों के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है और हर पार्टी चुनावी मैदान में खुद को मजबूत बताने में जुट गई है. 

 

जनता सिर्फ तेजस्वी की सरकार चाहती है : मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कौन गंभीर है, कौन नहीं, इसकी चिंता किसी और को करने की जरूरत नहीं है. अपनी पार्टी, अपने गठबंधन और अपने नेता की चिंता करें. 

 

तिवारी ने दावा किया कि सरकार जा रही है, एनडीए की विदाई तय है, इसलिए कुछ लोग प्रलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता सिर्फ तेजस्वी यादव और महागठबंधन की सरकार चाहती है. 

 

बिहार में नंबर-1 सिर्फ NDA : राजीव रंजन

वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने एनडीए की मजबूती का दावा करते हुए कहा कि  जो चुनाव लड़ता है, वो सरकार बनाने की बात करता है. जनसुराज हो या आप, सब मैदान में हैं. लेकिन बिहार में नंबर-1 सिर्फ NDA है.  रंजन ने आगे कहा कि नंबर 2 पर कौन होगा, यह सभी को मिलकर तय करना है. लेकिन नंबर 1 (एनडीए) और नंबर 2 में बहुत बड़ा अंतर होगा. 

 

 

बिहार को विकसित राज्य बनाना लक्ष्य  : चिराग पासवान

LJP (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज मेरे पिता और पार्टी के नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है, जिसे पार्टी 'संकल्प दिवस' के रूप में मना रही है. एलजेपी (रामविलास) का हर कार्यकर्ता बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के संकल्प के साथ चुनावी रण में उतरेगा. हमारा लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है.

 https://lagatar.in/saharsa-student-dies-under-suspicious-circumstances-computer-teacher-accused-of-raping-and-poisoning-her

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp