Patna : चुनावी बिगुल बजते ही बिहार की सियासत में गर्माहट आ गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. तमाम दलों के नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है और हर पार्टी चुनावी मैदान में खुद को मजबूत बताने में जुट गई है.
जनता सिर्फ तेजस्वी की सरकार चाहती है : मृत्युंजय तिवारी
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने एनडीए पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कौन गंभीर है, कौन नहीं, इसकी चिंता किसी और को करने की जरूरत नहीं है. अपनी पार्टी, अपने गठबंधन और अपने नेता की चिंता करें.
तिवारी ने दावा किया कि सरकार जा रही है, एनडीए की विदाई तय है, इसलिए कुछ लोग प्रलाप कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता सिर्फ तेजस्वी यादव और महागठबंधन की सरकार चाहती है.
#WATCH दिल्ली: RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, "कौन गंभीर है, कौन गंभीर नहीं है उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अपनी पार्टी की चिंता करें, अपने गठबंधन की चिंता करें। अपने नेता की चिंता करें। सरकार जा रही है। NDA की विदाई हो रही है इसलिए कुछ तो प्रलाप… pic.twitter.com/sYhvvV4izg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
बिहार में नंबर-1 सिर्फ NDA : राजीव रंजन
वहीं जेडीयू नेता राजीव रंजन ने एनडीए की मजबूती का दावा करते हुए कहा कि जो चुनाव लड़ता है, वो सरकार बनाने की बात करता है. जनसुराज हो या आप, सब मैदान में हैं. लेकिन बिहार में नंबर-1 सिर्फ NDA है. रंजन ने आगे कहा कि नंबर 2 पर कौन होगा, यह सभी को मिलकर तय करना है. लेकिन नंबर 1 (एनडीए) और नंबर 2 में बहुत बड़ा अंतर होगा.
#WATCH पटना(बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव पर JDU नेता राजीव रंजन ने कहा, "जो चुनाव लड़ने आता है वो सरकार बनाने की बात करता है। जनसुराज भी चुनाव लड़ रही है। AAP भी लड़ रही है। लेकिन बिहार में NDA नंबर-1 है। नबंर-2 पर कौन होगा ये उन्हें मिलकर तय करना है लेकिन नंबर-1 और नंबर-2 में… pic.twitter.com/XydUTsBpLR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
बिहार को विकसित राज्य बनाना लक्ष्य : चिराग पासवान
LJP (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज मेरे पिता और पार्टी के नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि है, जिसे पार्टी 'संकल्प दिवस' के रूप में मना रही है. एलजेपी (रामविलास) का हर कार्यकर्ता बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के संकल्प के साथ चुनावी रण में उतरेगा. हमारा लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है.
#WATCH पटना: LJP(R) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "...आज मेरे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए संकल्प दिवस के रूप में है। बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने की सोच के साथ LJP(R) का हर कार्यकर्ता चुनावी रण में उतरेगा। लक्ष्य बिहार… pic.twitter.com/w2dyDq8EQ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2025
https://lagatar.in/saharsa-student-dies-under-suspicious-circumstances-computer-teacher-accused-of-raping-and-poisoning-her
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment