Search

बिहार की राजनीति में फिर उबाल, नीतीश को लेकर लालू-तेजस्वी के अलग-अलग सुर...JDU ने कह दी बड़ी बात

Patna :  बिहार में जारी कड़ाके की ठंड के बीच राज्य का सियासी पारा गर्म हो रहा है. लालू यादव के बयान से एक तरफ जहां लालू परिवार में मतभेद हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में एक बार फिर नई पटकथा लिखे जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है. राजद के नेता दावा कर रहे हैं कि बिहार के सियासत में बड़ा खेल होने वाला है. यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर अपना सहयोगी दल बदल सकते हैं. हालांकि जदयू बार-बार इससे साफ इनकार कर रही है.

मेरा दरवाजा नीतीश के लिए हमेशा खुला है : लालू 

दरअसल राजद सुप्रीमो लालू यादव से सवाल किया गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए आपका दरवाजा खुला हुआ है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा दरवाजा तो हमेशा खुला हुआ है. अब नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खुला रखना चाहिए. वहीं नीतीश वापस आते हैं तो आप माफ कर देंगे वाले सवाल पर लालू ने कहा कि माफ करना तो मेरा काम रहा है तो इस बार भी कर देंगे. राजद सुप्रीमो ने नीतीश को लेकर कहा कि वो खुद ही बार-बार चल जाते हैं यदि वापस आयेंगे तो माफ़ कर देंगे, इसमें कोई बात नहीं है. सभी मिलकर काम करेंगे.

राजद को नीतीश की जरुरत नहीं, हमारा दरवाजा हमेशा के लिए बंद : तेजस्वी

वहीं तेजस्वी ने दो टूक जवाब दिया है कि नीतीश कुमार के लिए हमारा दरवाजा हमेशा के लिए बंद हैं. उन्हें नीतीश कुमार की जरुरत नहीं है. अब उनके अंदर कुछ भी नहीं बचा है. उन्होंने यह भी कहा दिया कि बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी जो बोलता है, वह करता है. तेजस्वी ने यह भी दावा किया है कि इस बार बिहार में राजद की सरकार बनेगी.

आपसी मतभेद का परिवार और राज्य की राजनीति पर पड़ सकता है असर

एक तरफ लालू नीतीश को माफ करने के लिए तैयार हैं. क्योंकि वह जानते हैं कि बिहार की राजनीति में नीतीश एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी इसके खिलाफ हैं. उन्हें लगता है कि वे बिना किसी बाहरी मदद के सरकार बना सकते हैं. हालांकि मौजूदा माहौल को देखते यह संभव है कि घर के अंदर ही मतभेद पैदा हो गया होगा. जिसका असर परिवार और राज्य की राजनीति पर पड़ सकता है.

लालू जी क्या बोलते हैं और क्या नहीं, वही जानें : ललन सिंह

लालू यादव की तरफ से नीतीश को दिये गये ऑफर ने राज्य की सरगर्मी भी बढ़ा दी है. सभी दलों के नेता इस पर बयान दे रहे हैं. जदयू नेता व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि लालू जी क्या बोलते हैं और क्या नहीं, वही जानें.

कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं : विजय चौधरी

वहीं नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरजेडी के एक नेता बोलते हैं कि दरवाजे बंद है, दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है. इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं. हम जहां हैं, वही हैं. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं.

तेजस्वी और राजद सपना देख रहे : राजू तिवारी 

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आयेंगे. नीतीश कुमार गांधीवादी हैं. कहा कि वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं. वहीं एलजेपीआर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव और राजद सपना देख रहे हैं. एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है.
Follow us on WhatsApp