Patna: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली बिहार यात्रा है. इसके बावजूद मैं बिहार की संस्कृति और सभ्यता के बारे में अच्छी तरह जानती हूं. जब मैं पड़ोसी राज्य झारखंड में थी तब बिहार की संस्कृति से अच्छी तरह से समझने का मौका मिला. मेरा गृह राज्य ओडिशा भी बिहार से जुड़ा हुआ है. ऐसे में मुझे लगता है मैं भी अपने आप को बिहारी कह सकती हूं. उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने नीतीश कुमार भी तारीफ की.
इसे भी पढ़ें- जल सहियाओं को मिलेगा लंबित मानदेय, ग्राम गाड़ी योजना को स्वीकृति, जानें हेमंत कैबिनेट की फैसले
[wpse_comments_template]