Search

बिहार : परसेंटाइल सिस्टम के विरोध में BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन

Patna : राजधानी स्थित बीपीएससी ऑफिस के बाहर शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि पीटी परीक्षा पूर्व की तरह ही ली जाए. परीक्षा एक ही दिन, एक ही पाली में कराने और परसेंटाइल लागू नहीं करने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र जुटे हुए थे. उनकी मांग यह है कि पीटी परीक्षा पूर्व की तरह एक ही दिन एक ही पाली मे कराने तथा परसेंटाइल लागू नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें - मिशन">https://lagatar.in/jharkhand-jdu-engaged-in-the-preparation-of-mission-2024-executive-meeting-will-be-held-in-hazaribagh/">मिशन

2024 की तैयारी में जुटी झारखंड जदयू, हजारीबाग में होगी कार्यकारिणी की बैठक

पीटी परीक्षा सिर्फ एक दिन और एक ही पाली में हो

कई अभ्यर्थियों ने कहा है कि बीपीएससी पीटी परीक्षा सिर्फ एक दिन और एक ही पाली में आयोजित होनी चाहिए. परसेंटाइल सिस्टम घातक है. इसमे अभ्यर्थियों के वास्तविक अंक पर मूल्यांकन नही होगा बल्कि आभासी अंक पर मूल्यांकन होगा. दो दिन परीक्षा होने से समस्या यह है कि दोनों के प्रश्न पत्र का स्तर अलग-अलग होगा.

अचानक से नियम बदल नहीं सकते

एक अन्य छात्र ने कहा कि अभी तक यूपीएससी या किसी भी राज्य स्तरीय सिविल सेवा की पीटी परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में होती आयी है. खेल के बीच में नियम नहीं बदले जाते. एक बार पीटी परीक्षा हो चुकी है, लेकिन पेपर लीक के कारण रद्द किया गया. अचानक से नियम बदल नहीं सकते. कोई भी नया नियम लागू करने से पहले उसे राज्य कैबिनेट से पारित कराना होता है. परीक्षा की तिथि भी यूपीएससी मुख्य परीक्षा के आसपास रखी गई है. इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होगी.

इसे भी पढ़ें - अनायास">https://lagatar.in/gadkari-was-blamed-not-accidentally/">अनायास

नहीं गडकरी पर गाज

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp