Patna: वैसे युवा जो बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा नौकरी प्राप्त करने की चाहत रखते हैं उनके लिए सुनहरा अवसर है. बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के सूचना विभाग में अधिकारी पोस्ट के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. आपको बता दें विभाग के अंतर्गत 31 सहायक निदेशक सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारियों की नियुक्ति की जानी है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है. वैसे अभ्यर्थी जो आवेदन के करने के इक्छुक हैं वे इस लिंक के http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-02-12-02.pdf
नॉटिफिकेशन देख सकते हैं इसे भी पढ़ें- केंद्रीय">https://lagatar.in/vacancy-for-teachers-in-kendriya-vidyalaya-noida-apply-soon/26924/">केंद्रीय
विद्यालय नोएडा में शिक्षकों के लिए वैकेंसी, जल्द करें आवेदन पोस्ट संख्या - पदों की संख्या 31 आयु सीमा – अभ्यर्थियों की न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 37 होनी चहिये. ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तिथि – 16 फरवरी 2021. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 मार्च 2021. आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये आवेदन प्रक्रियाः - उम्मीद्वारों के पास ई-मेल आइडी के साथ-साथ मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. - आवेदन देने के लिये उम्मीद्वार सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जा कर ‘Online Registration’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन करें. साथ ही आवेदन करते वक्त मांगे गये सारे शैक्षणिक डिटेल को अवश्य भरें. इसे भी पढ़ें- भारतीय">https://lagatar.in/indian-air-force-vacancies-for-255-posts-apply-quickly/26815/">भारतीय
वायुसेना ने 255 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन शैक्षणिक योग्यता आवेदन के लिए स्नातक के साथ मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से पत्रकारिता-मास कम्युनिकेशन की डिग्री होना अनिवार्य है. इस वैकेंसी प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी के लिये उम्मीद्वार http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2021-02-12-03.pdf
पर नॉटिफिकेशन जरूर देख लें. इसे भी देखें-
बिहार लोक सेवा आयोग ने 31 पदों पर निकाली वैकेंसी

Leave a Comment