Search

बिहारः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भागलपुर तक हो सकता है विस्तार

Patna: सड़क निर्माण विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एनएचएआई अध्यक्ष ने बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक विस्तारित करने के प्रस्ताव पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बैठक के दौरान रक्सौल-पटना-हल्दिया एक्सप्रेस-वे के संरेखण को बिहार सरकार के समक्ष समय पर स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने पर भी सहमति बनी. इसे भी पढ़ें- अर्पिता">https://lagatar.in/cash-seized-from-another-place-of-arpita-five-machines-brought-for-counting/">अर्पिता

के एक और ठिकाने से कैश जब्त, गिनने के लिए लायी गयीं पांच मशीनें
नबीन ने उन एनएच परियोजनाओं पर काम शुरू करने का भी अनुरोध किया, जिनके लिए भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है. एनएचएआई के अध्यक्ष ने कहा कि परियोजनाओं के तीन समूहों में बोली प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के अन्य छह समूहों के लिए बोली प्रक्रिया अगले महीने तक शुरू की जाएगी. इसे भी पढ़ें- डिफेंस">https://lagatar.in/ranchi-dc-reviews-defense-land-mutation-and-related-matters/">डिफेंस

लैंड म्यूटेशन व संबंधित मामलों की रांची डीसी ने की समीक्षा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp