इस देश में अगर आप अपर कास्ट के नहीं हैं, तो आप सेकंड क्लास सिटिजन हैं। ये बात मैं यूंही नहीं कह रहा।
यह बात इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मैंने सिस्टम को बहुत गहराई से देखा और समझा है। हमने तेलंगाना में जातिगत जनगणना की और उसके परिणामों को देखते हुए तेलंगाना में आरक्षण बढ़ा दिया।… pic.twitter.com/SLzNZePl80">https://t.co/SLzNZePl80">pic.twitter.com/SLzNZePl80
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1909195222384324846?ref_src=twsrc%5Etfw">April
7, 2025
उन्होंने आरोप लगाया कि इस देश में अगर आप दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, ईबीसी, और महिला हो तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो. राहुल ने कहा, वह ऐसे ही नहीं बोल रहे, पढ़ लिखकर बोल रहे है. डाटा के जरिए हम पूरी राजनीति की बदल सकते हैं राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से संसद में कहा कि आपने जो 50 प्रतिशत आरक्षण की झूठी दीवार बना रखी है, उसे आप नहीं तोड़ पायेंगे. उस दीवार को हम तोड़ेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत जी कहते है कि जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए। लेकिन, हमलोग जातीय जनगणना के पक्ष में हैं.देश में जिस तरह से चुनिंदा अरबपतियों की राजनीति चल रही है, उससे हम लड़ रहे हैं और हम उसे हराकर रहेंगे। इस लड़ाई को जीतने का काम बिहार की जनता करेगी, क्योंकि बिहार ने इस देश को रास्ता दिखाया है। सबसे जरूरी लक्ष्य संविधान की रक्षा करना है। BJP के लोग 400 पार कर, संविधान बदलने… pic.twitter.com/CABpFXMPL8
">https://t.co/CABpFXMPL8">pic.twitter.com/CABpFXMPL8
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1909191234649813298?ref_src=twsrc%5Etfw">April
7, 2025
अंबानी और अदानी ने कॉरपोरेट सेक्टर पर कब्जा कर रखा है
यह सामाजिक एक्स-रे है. यह एक क्रांतिकारी कदम है. इसलिए आरएसएस और भाजपा इसे रोकना चाहते हैं. लेकिन, दुनिया की कोई शक्ति जातीय जनगणना करने से नहीं रोक सकती. इस क्रम में आरोप लगाया कि देश में महज 10 -15 लोग हैं, जिनके कब्जे में कॉरपोरेट सेक्टर है. अंबानी और अदाणी ने उस पर कब्जा कर रखा है कहा कि जीएसटी आप(जनता) देती है. लेकिन कर्जा माफ उनका होता है.एनडीए की सरकार में चुने हुए अरबपतियों के जरिए राजनीति चल रही है
राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, आपका काम बिहार के गरीबों का नेतृत्व करना है. गरीबों, दलितों को आगे बढ़ाना है. हम आपको राजनीति में लाकर बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं. एनडीए की सरकार में चुने हुए अरबपतियों के जरिए राजनीति चल रही है. अंबानी-अदाणी की राजनीति चल रही, उसको हम हराने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि गरीब, कमजोर, ईबीसी, ओबीसी, दलित और सामान्य लोगों को जोड़कर इज्जत देकर आगे बढ़ाना ही कांग्रेस पार्टी का काम है. इससे पहले राहुल बेगूसराय में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जारी पलायन रोको, नौकरी दो... पदयात्रा में शामिल हुए, इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/the-central-government-increased-the-excise-duty-on-petrol-and-diesel-by-rs-2-but-it-will-not-affect-the-common-man/">केंद्रसरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाई, पर आम आदमी पर इसका असर नहींं पड़ेगा
Leave a Comment