Search

बिहार : राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस-भाजपा जातीय जनगणना नहीं चाहते, हम करा कर रहेंगे

Patna : पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आज सोमवार को राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप संविधान को पकड़ते हैं तो सच्चाई की विचारधारा को पकड़ते हैं. राहुल गांधी ने भाजपा-आएसएसएस पर हमलावर होते हुए पूछा कि क्या इसमें सावरकर जी की विचारधारा है? इसका जवाब देते हुए कहा...नहीं है. क्योंकि वो सच्चाई का सामना नहीं कर सके. उन्होंने आरोप लगाया कि इस देश में अगर आप दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, ईबीसी, और महिला हो तो आप सेकेंड क्लास सिटीजन हो. राहुल ने कहा, वह ऐसे ही नहीं बोल रहे, पढ़ लिखकर बोल रहे है. डाटा के जरिए हम पूरी राजनीति की बदल सकते हैं राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से संसद में कहा कि आपने जो 50 प्रतिशत आरक्षण की झूठी दीवार बना रखी है, उसे आप नहीं तोड़ पायेंगे. उस दीवार को हम तोड़ेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत जी कहते है कि जातीय जनगणना नहीं होनी चाहिए। लेकिन, हमलोग जातीय जनगणना के पक्ष में हैं.

अंबानी और अदानी  ने कॉरपोरेट सेक्टर पर कब्जा कर रखा है 

यह सामाजिक एक्स-रे है. यह एक क्रांतिकारी कदम है. इसलिए आरएसएस और भाजपा इसे रोकना चाहते हैं. लेकिन, दुनिया की कोई शक्ति जातीय जनगणना करने से नहीं रोक सकती. इस क्रम में आरोप लगाया कि देश में महज 10 -15 लोग हैं, जिनके कब्जे में कॉरपोरेट सेक्टर है. अंबानी और अदाणी ने उस पर कब्जा कर रखा है कहा कि जीएसटी आप(जनता) देती है. लेकिन कर्जा माफ उनका होता है.

एनडीए की सरकार में चुने हुए अरबपतियों के जरिए राजनीति चल रही है

राहुल गांधी ने संविधान सुरक्षा सम्मेलन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, आपका काम बिहार के गरीबों का नेतृत्व करना है. गरीबों, दलितों को आगे बढ़ाना है. हम आपको राजनीति में लाकर बिहार का चेहरा बदलना चाहते हैं. एनडीए की सरकार में चुने हुए अरबपतियों के जरिए राजनीति चल रही है. अंबानी-अदाणी की राजनीति चल रही, उसको हम हराने जा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि गरीब, कमजोर, ईबीसी, ओबीसी, दलित और सामान्य लोगों को जोड़कर इज्जत देकर आगे बढ़ाना ही कांग्रेस पार्टी का काम है. इससे पहले राहुल बेगूसराय में कन्हैया कुमार के नेतृत्व में जारी पलायन रोको, नौकरी दो... पदयात्रा में शामिल हुए, इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/the-central-government-increased-the-excise-duty-on-petrol-and-diesel-by-rs-2-but-it-will-not-affect-the-common-man/">केंद्र

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाई, पर आम आदमी पर इसका असर नहींं पड़ेगा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp