- 26 से 30 अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी
Patna : चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने 26 से 30 अप्रैल तक राज्य में बारिश की संभावना जतायी है. आईएमडी की मानें कल से चार दिनों तक बिहार के कई जिलों में तेज बारिश, मेघ गर्जन, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है. साथ ही वज्रपात (ठनका) की चेतावनी भी दी गयी है. विभाग ने आम लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है.
अभी राहत नहीं, 25 अप्रैल तक चलेगी गर्म हवाएं हालांकि, आज प्रदेश में गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में बिहार के 36 जिलों में लू चलने की संभावना है. इस दौरान तापमान और भी अधिक बढ़ सकता है, जिससे उमस और चिलचिलाती गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.
किसानों को भी किया गया अलर्ट मौसम विभाग ने किसानों से विशेष सावधानी बरतने को कहा है. खेतों में काम करने से बचने और पहले से कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रख देने की अपील की गयी है. विभाग ने चेताया कि आंधी-तूफान और बारिश की वजह से फसल को भारी नुकसान हो सकता है.
लोगों से एहतियात बरतने की अपील खराब मौसम के दौरान लोगों को खुले स्थानों से बचने, ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गयी है. विभाग ने कहा है कि तेज आंधी और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित पक्के मकान में शरण लें और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
Leave a Comment