Search

बिहार : घरेलू विवाद में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गला काटकर की हत्या

Bihar : बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्ना थाना क्षेत्र के अरक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी

मृतका की पहचान उर्मिला देवी के रूप में हुई है. हत्या के बाद आरोपी कपिल मुनि सिंह मौके से फरार हो गया है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कबजे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. और आरोपी की तलाश में जुट गई.

 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को घर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ . बात इतनी बढ़ गयी कि गुस्से में आकर पति ने पत्नी उर्मिला देवी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.मृतका उर्मिला देवी के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटे अभी घर पर ही रहते हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है 

 

कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया है.वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp