Search

बिहार : सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा, अब तक चार गिरफ्तार

Patna :  बिहार में आयोजित केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की  सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, इसका खुलासा तब हुआ, जब फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे चार अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं हुआ. इसके बाद इन अभ्यर्थियों से पूछताछ की गयी तो पता चला चारों ने अपने जगह किसी और को परीक्षा में बैठाया था. यानी चारों अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में स्कॉलर की मदद ली. इसके लिए स्कॉलर को मोटी रकम दी गयी थी. मामले का खुलासा होने बाद चारों अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि चारों की गिरफ्तारी एक साथ नहीं हुई है. दो लोगों को 21 दिसंबर शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य दो अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को हुई है. पुलिस चारों अभ्यर्थियों के स्कॉलर की तलाश कर रही है, ताकि इनके पूरे नेटवर्क तक पहुंचा जा सके.

21,391 रिक्त पदों के लिए आयोजित की गयी थी परीक्षा 

दरअसल बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21,391 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में लगभग 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था  वहीं करीब 12 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से सिर्फ 1,07,079 अभ्यर्थी ही भर्ती परीक्षा में सफल हुए थे. परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में चल रहा है. 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच 8,463 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 6,492 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके बाद 16 से 21 दिसंबर के बीच 9,600 सफल अभ्यर्थियों में से केवल 7,600 ही परीक्षा में शामिल हुए. अभी 10 मार्च 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp