हाजीपुर सदर अस्पताल में मौत की पुष्टि
बिहार MLC चुनाव का परिणाम शुक्रवार को आया. वैशाली में चुनाव परिणाम के ठीक बाद राजद नेता की हत्या ने कइ सवाल खड़े कर दिये हैं. राजीव रंजन को अपराधियों ने गोली मारी, तो फौरन इलाज के लिए उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन जांच के क्रम में डॉक्टर ने यहां राजद नेता को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से मृतक के पूरे घर में मातम पसरा हुआ है.राजद नेता राजीव रंजन की हत्या के पीछे की वजह
राजद नेता राजीव रंजन की हत्या के पीछे की वजह अभी खुलकर सामने नहीं आई है. लेकिन इसे चुनाव परिणाम से भी जोड़कर लोग देख रहे हैं. बता दें कि वैशाली सीट पर राजद के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ गया है. शुक्रवार को आए फैसले में आरजेडी प्रत्याशी सुबोध राय को हार मिली है. सुबोध राय की हार को लेकर राजद के अंदर ही घमासान मचे होने की बात भी सामने आ रही है. राजद नेता की हत्या मामले की जांच अभी बाकी है. इस हत्या के पीछ कोइ चुनावी रंजिश है या किसी अन्य वजह से ये हत्या की गयी है. अभी इसका खुलासा होना बाकी है. इसे भी पढ़ें – कोरोना">https://lagatar.in/good-news-related-to-corona-now-from-april-10-booster-dose-can-also-be-applied-on-18/">कोरोनासे जुड़ी अच्छी खबर : अब 10 अप्रैल से 18+ को भी लगायी जा सकेगी बूस्टर डोज [wpse_comments_template]

Leave a Comment