Search

राजद नेता तेजस्वी यादव ने  नीतीश कुमार को सौदेबाज और ब्लैकमेलर करार दिया

Patna :  ऱाजद के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सौदेबाज और ब्लैकमेलर होने का आरोप लगाया है तेजस्वी ने कहा है कि ‘जिस तरह नीतीश कुमार बिहार को बर्बाद कर रहे हैं सभी लोग इसे देख रहे हैं. वो एक नेता नहीं हैं. वो लोगों के लिए नहीं हैं बल्कि खुद अपने-आप के लिए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार का इतिहास देखिए. जॉर्ज फर्नाडिंस से लेकर स्वर्गीय दिग्वजिय सिंह और हमारी पार्टी के साथ उन्होंने क्या किया है. आरोप लगाया कि उन्होंने किसको धोखा नहीं दिया? उन्होंने पीछे के दरवाजे से सत्ता हासिल की है। उन्हें सत्ता की भूख है. इसे भी पढ़े : पू्र्व">https://lagatar.in/former-cm-devendra-fadnavis-athawale-raj-thackerays-security-cuts-bjp-attacked-on-thackeray-government/16845/">पू्र्व

सीएम देवेंद्र फड़नवीस, अठावले, राज ठाकरे की सुरक्षा में कटौती, भाजपा बरसी  ठाकरे सरकार पर

राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक

खबरों के अनुसार रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक से बाहर आने के बाद पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार के उस बयान के बारे में प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें बिहार सीएम ने शनिवार को कहा था कि चुनाव के दौरान पता नहीं चला कि कौन साथ है और कौन नहीं. इसी पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इसे भी पढ़े :  पीएम">https://lagatar.in/pm-kisan-samman-nidhi-the-truth-came-out-from-rti-20-lakh-unqualified-beneficiaries-got-rs-1364-crore/16801/">पीएम

किसान सम्मान निधि  : आरटीआई से सच आया सामने, 20 लाख अयोग्य लाभार्थियों को मिले 1,364 करोड़ रुपए  

मैं मुख्यमंत्री बनने के पक्ष में नहीं था : नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे में हुई देरी की वजह से उनकी पार्टी जदयू को विधानसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा था कि ‘उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए काफी कम समय मिला और इसका खामियाजा हमें उठाना पड़ा. कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने के पक्ष में नहीं था, लेकिन भाजपा और मेरी पार्टी के दाबव में मैंने पद लेना स्वीकार किया. नीतीश कुमार ने कहा था कि हम यह अनुमान लगाने में विफल रहे कि कौन हमारे दोस्त थे और कौन दुश्मन और किन पर हमेशा भरोसा करना चाहिए था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp