वो लोगों के लिए नहीं हैं बल्कि खुद अपने-आप के लिए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार का इतिहास देखिए. जॉर्ज फर्नाडिंस से लेकर स्वर्गीय दिग्वजिय सिंह और हमारी पार्टी के साथ उन्होंने क्या किया है. आरोप लगाया कि उन्होंने किसको धोखा नहीं दिया? उन्होंने पीछे के दरवाजे से सत्ता हासिल की है। उन्हें सत्ता की भूख है. इसे भी पढ़े : पू्र्व">https://lagatar.in/former-cm-devendra-fadnavis-athawale-raj-thackerays-security-cuts-bjp-attacked-on-thackeray-government/16845/">पू्र्वThe destruction of Bihar by him is for everyone to see. Nitish Kumar is a bargainer, a blackmailer. He is not a leader. He is not for people, he is for himself: Tejashwi Yadav, RJD#Bihar">https://twitter.com/hashtag/Bihar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Bihar
">https://t.co/32qcgRaXiP">https://t.co/32qcgRaXiP
https://t.co/32qcgRaXiP
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1348223512641605641?ref_src=twsrc%5Etfw">January
10, 2021
सीएम देवेंद्र फड़नवीस, अठावले, राज ठाकरे की सुरक्षा में कटौती, भाजपा बरसी ठाकरे सरकार पर
राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक
खबरों के अनुसार रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक से बाहर आने के बाद पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार के उस बयान के बारे में प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें बिहार सीएम ने शनिवार को कहा था कि चुनाव के दौरान पता नहीं चला कि कौन साथ है और कौन नहीं. इसी पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-kisan-samman-nidhi-the-truth-came-out-from-rti-20-lakh-unqualified-beneficiaries-got-rs-1364-crore/16801/">पीएमकिसान सम्मान निधि : आरटीआई से सच आया सामने, 20 लाख अयोग्य लाभार्थियों को मिले 1,364 करोड़ रुपए

Leave a Comment