Patna : बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहार चौधरी ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही रामचंद्र पूर्वे ने बिहार विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अवध बिहारी चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेंबर में पहुंचे और उनसे मुलाकात की.
सभी को अनुशासन में रहना होगा- चौधरी
नामांकन दाखिल करने के बाद अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि कल स्पीकर का चुनाव है. उम्मीद है नतीजे हमारे पक्ष में रहेंगे. आरजेडी सहित पूरे महागठबंधन को धन्यवाद देता हूं कि मुझे स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया. अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि कोशिश रहेगी कि सदन सुचारू रूप से चले. सत्ता पक्ष एवं विपक्ष सभी को अपनी बात रखने का हमेशा मौका सदन में मिलेगा. हम पर किसी का दबाव नहीं रहेगा. निष्पक्ष होकर काम करेंगे. नियम नियमावली से विधानसभा चलेगा. सभी को अनुशासन में रहना होगा. विपक्षी दल से उम्मीद है कि पूरा सहयोग मिलेगा.
चौधरी का निर्विरोध चुना जाना तय
शुक्रवार को स्पीकर का चुनाव है. अवध बिहारी चौधरी का निर्विरोध चुना जाना तय है. क्योंकि बीजेपी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. बीजेपी के पास संख्या बल नहीं है. बता दें महागठबंधन में आरजेडी के विधायक हैं अवध बिहारी चौधरी. उनको आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन के कुल 164 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं.
छह बार विधायक रह चुके हैं चौधरी
लालू यादव और उनके परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले अवध बिहारी चौधरी सीवान जिले से आते हैं. अवध बिहारी चौधरी 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं. 76 साल के अवध बिहारी चौधरी कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. लालू यादव ने उन्हें अपनी पार्टी का संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना रखा था और अब उनके ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी है.
2020 में भी स्पीकर पद के लिए लड़ चुके अवध बिहारी चौधरी
अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव के भी बहुत करीबी माने जाते हैं. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए. 2020 में भी विधायक बने. उन्होंने 2020 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए थे. राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बता दें कि महागठबंधन की सरकार के विश्वास मत के लिए बुलाए गए विधानमंडल दल के विशेष सत्र को एक दिन के लिए विस्तारित कर दिया गया है. अब यह कार्यवाही 26 अगस्त तक चलेगी और उसी दिन जरूरत पड़ी तो नए स्पीकर के पद के लिए मतदान होगा. विजय कुमार सिन्हा के त्यागपत्र देने के बाद विधानसभा के स्पीकर का पद खाली है.
पूर्वे ने उपसभापति पद के लिए दाखिल किया नामांकन
बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए महागठबंधन की तरफ से राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहार चौधरी ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- आतंकी">https://lagatar.in/terrorist-opened-big-secret-said-pak-army-gave-training-colonel-gave-money-for-suicide-attack-in-india/">आतंकी
ने खोला बड़ा राज, कहा- पाक सेना ने दी ट्रेनिंग, भारत में आत्मघाती हमले के लिए कर्नल दिए पैसे
ने खोला बड़ा राज, कहा- पाक सेना ने दी ट्रेनिंग, भारत में आत्मघाती हमले के लिए कर्नल दिए पैसे
[wpse_comments_template]
Leave a Comment