पुलिस चीफ राकेश अस्थाना फिर सुर्खियों में, SC उनकी नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर 18 मई को सुनवाई करेगा
देवघर से जमुई जा रहे थे स्कूल संचालक
जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के सिकंदरा चौक पर देवघर से नवादा जा रहे एक स्कूल के संचालक की कार से उच्चको ने धोखा देकर 22 लाख कैश लूट लिए. उच्चकों ने पहले स्कूल संचालक को कार से मोबिल गिरने की जानकारी दी, और जब कार रुकी तो लुटेरे 22 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर गायब हो गए. पैसे गायब होने पर स्कूोल संचालक के होश उड़ गए. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. निजी स्कूल के संचालक का नाम गौतम कुमार है. वह देवघर स्थित स्कूल से रुपये लेकर अपने घर नवादा जा रहे थे. पीड़ित स्कूल संचालक ने बताया कि वह 3 महीने का कलेक्शन लेकर लौट रहे थे. मोबिल गिरने की गलत सूचना देकर धोखे से कैश भरा बैग गायब कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/power-crisis-in-bihar-energy-minister-said-there-is-a-shortage-of-1000-mw/">बिहारमें बिजली संकट, ऊर्जा मंत्री ने कहा- 1000 मेगावाट की हो रही कमी [wpse_comments_template]

Leave a Comment