Search

बिहार : NDA में सीट शेयरिंग को लेकर खटपट, चार सीटों पर फंसा पेंच

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट का बंटवारा हो गया है. लेकिन घटक दलों में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीट बंटवारे से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. खासकर चार सीटों को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं. इन सीटों में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तारापुर सीट के अलावा सोनबरसा, राजगीर और मोरवा सीट शामिल है.

 

सम्राट चौधरी की सीट को लेकर भी संशय

बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर भी सीट को लेकर उलझन बनी हुई है.  पहले उन्हें तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की योजना थी. लेकिन खबर है कि नीतीश कुमार ने इस पर आपत्ति जताई है. इसी कारण बीजेपी अब प्लान-B पर काम कर रही है और सम्राट चौधरी को पटना की कुम्हरार या पटना साहिब सीट से उतारने पर विचार किया जा रहा है.

 

चिराग पासवान को दी गई सीटों पर भी जेडीयू नाराज

नीतीश कुमार को जिन तीन अन्य सीटों पर आपत्ति है, वे सभी सीटें लोजपा (रामविलास) यानी चिराग पासवान की पार्टी को दी गई हैं. लेकिन जेडीयू इन सीटों पर अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़वाना चाहता है. खासकर सोनबरसा सीट पर पार्टी मंत्री रत्नेश सदा को मैदान में उतारना चाहती है. 

नीतीश से सीनियर नेताओं को भाजपा से बात करने को कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सीनियर नेताओं को बीजेपी से बात करके सीट बंटवारे में सुधार करने को कहा है. इस बीच जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के घर बीजेपी नेताओं के साथ एक अहम बैठक भी हो चुकी है.

नामांकन में बचे सिर्फ चार दिन

गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहला चरण 6 को और दूसरा 11 नवंबर को होगा. पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है. 

 

लेकिन अभी तक एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर मामला सुलझा नहीं है. महागठबंधन के भीतर भी राजद और कांग्रेस के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि दोनों दलों के नेता अब तक इसे सब ठीक है, कहकर टाल रहे हैं. लेकिन अंदरखाने खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं.

 

भाजपा का दावा  सब ठीक है

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने भी कहा है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए एकजुट है और हम पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp