Patna: तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा का आज से दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस दौरान तेजस्वी बिहार में कुल 1400 किमी की यात्रा तय करेंगे. दूसरे चरण में तेजस्वी वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी झंझारपुर होते हुए सुपौल की यात्रा करेंगे. इस दौरान तेजस्वी कई रोड शो भी करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली है, और इसे लेकर लोगों को बुलाना भी है. इसीलिए आज रोड शो भी वो करेंगे, समय बहुत कम है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में आने का निमंत्रण देना है.
इसे पढ़ें- CUJ का दीक्षांत समारोह 28 फरवरी को, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी शामिल
सीएम नीतीश पर साधा निशाना
तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब सीएम की बात एक अधिकारी भी नहीं सुन रहे. आप समझ लीजिए सीएम नीतीश का इकबाल खत्म हो रहा है. हम लोग जब सरकार में थे तो शीत लहर के समय सरकारी विद्यालयों के समय को लेकर चर्चा हुई थी, और हम लोगों ने कहा था कि बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत होती है. इसलिए स्कूलों का टाइम सुबह 10 बजे से ही किया जाये. सीएम नीतीश ने शिक्षा सचिव को विधानसभा में चर्चा के दौरान आदेशित किया था. लेकिन अबतक स्कूलों के टाइम में परिवर्तन संबंधी आदेश जारी नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- न्याय यात्रा अलीगढ़ में, बोले राहुल, गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है…