Bihar: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जहरीली शराब पीने से सात लोगों की जान चली गई है.साथ ही कई लोग बीमार भी पड़ गये हैं. जानकारी के अनुसार, सिवान में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी है. जबकि तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है. इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. जबकि अन्य दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. छपरा की बात करें तो यहां जहरीली शराब पीने से दो लोग की जान चली गयी है. मृतकों की पहचान कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह 40 वर्ष, रामेंद्र सिंह 30 वर्ष, माघर पोखरा के संतोष महतो 35 वर्ष, मुन्ना कुमार 32 वर्ष, कौड़िया वैश्य टोला के रविंद्र सिंह के रूप में हुई है. इसके अलावा विलासपुर और सरसैया में भी कुछ लोगों के मौत की बात कही जा रही है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
डीएम और एसपी कर रहे मामले की जांच
बताया जा रहा है कि वैश्य टोला के अरविंद सिंह की रात में ही मौत हो गई थी. परिजनों ने आनन–फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं चार लोगों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सभी की मौत हुई है. मामले की आगे जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा.
[wpse_comments_template]