Bagha : बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ ने गुरुवार की रात एक और युवक को अपना शिकार बनाया. रामनगर के डुमरी में संजय महतो शौच करने खेत की तरफ गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. एक दिन पहले भी बाघ ने बगही पंचायत के सिंघाही गांव में 12 साल की लड़की की जान ली थी. पिछले एक महीने में बाघ अब तक सात लोगों को अपना शिकार बना चुका है. बाघ के रेस्क्यू में बारिश सबसे बड़ी बाधा बन रही है. बगहा के कई इलाके बाढ़ग्रस्त हैं. 400 वनकर्मियों की टीम बाघ के रेस्क्यू में लगी हुई है, लेकिन बाघ ने एक बार फिर सभी को चकमा दे दिया है. इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें –BREAKING">https://lagatar.in/breaking-once-again-in-dumka-the-lover-set-fire-to-his-girlfriend-by-pouring-petrol-the-girl-was-badly-scorched/">BREAKING
: दुमका में एक बार फिर प्रेमी ने पेट्रोल डालकर प्रेमिका को जलाया, गंभीर
: दुमका में एक बार फिर प्रेमी ने पेट्रोल डालकर प्रेमिका को जलाया, गंभीर
खेत में युवक को खून से लथपथ पाया
बाघ ने हमला उस वक्त किया, जब संजय महतो शौच के लिए गया हुआ था. सूचना मिलते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे और युवक को खून से लथपथ पाया. उसके गर्दन की हड्डी टूट चुकी थी. गले में बाघ के दांत घुस गए थे. युवक की मौत अधिक खून बहने और सांस रुकने के साथ ही गर्दन टूटने से हुई है. फिलहाल लोगों ने उसके शव को पुलिस के हवाले कर दिया है. इस घटना के बाद लोगों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
बाघ के हमले में अब तक 7 लोगों की मौत
पिछले एक महीने में यह 7वीं घटना है, जब बाघ ने किसी को मारा है. अब तक पांच महीने में बाघ ने अलग-अलग इलाकों में कुल आठ लोगों पर हमला किया है, जिसमें यह 7 वीं मौत है. हालांकि वन विभाग बाघ को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. लेकिन बाघ बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है. वन विभाग का अमला खाक छान रहा है. लेकिन ना तो नरभक्षी बाघ पकड़ में आ रहा है और न ही उसके हमले रुक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/cricket-will-rise-in-ranchi-team-india-and-south-africa-players-arriving-today/">रांची
में चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, आज पहुंच रहे टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी [wpse_comments_template]
में चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार, आज पहुंच रहे टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी [wpse_comments_template]

Leave a Comment