Search

बिहारः गोपालगंज में सेक्स रैकेट का खुलासा, लड़कियों के साथ 2 युवक गिरफ्तार

Kishanganj: कोरोना महामारी के बावजूद आशिकमिजाज बाज नहीं आ रहे. बिहार के पटना के बाद अब गोपालगंज में भी पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. गुप्त सूचना पर टाउन थाना की पुलिस ने लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों लड़के फुलबाड़ी के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.

स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद चल रहा था सैक्स रैकेट

गोपालगंज टाउन थाना क्षेत्र के सिंघिया चौक के पास पुलिस ने सेक्स रैकेट भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लड़कियों को दो कस्टमर के साथ गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महिला लड़कियों के साथ मिलकर कई दिनों से जिस्मफरोशी की धंधा करती थी. लोगों ने बताया कि उन्होंने महिला को कई बार इस चीज को लेकर मना किया बावजूद महिला लगातार यह काम करती रही. वह अन्य लड़कियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट के धंधे का संचालन करती रही. इस बीच लोगों ने टाउन थाना को फोन कर इसकी सूचना दे दी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp