Mujffarpur: नगर थाने में शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर पर प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. सिकंदरपुर पुलिस ने पत्नी और सास का आधिकारिक बयान दर्ज किया, राजशेखर की पत्नी जीएसएस सितारा और सास भारती बी. ने मामले को सही ठहराया है. इन दोनों के अलावा केस में अन्य कोई गवाह नहीं है. अब पुलिस डीएम से भी प्रतिरक्षा बयान दर्ज कर सकती है. इसके लिए पुलिस शिवहर जाएगी. हालांकि, प्रतिरक्षा बयान पुलिस के वरीय अधिकारी से आदेश मिलने के बाद ही दर्ज हो सकेगा.
क्या है पूरा मामला
शिवहर के डीएम सज्जन राजशेखर के खिलाफ 18 जून को मुजफ्फरपुर के नगर थाने में उनकी पत्नी जीएसएस सितारा ने आवेदन दिया था. इसमें मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. नगर थानेदार ओमप्रकाश ने केस दर्ज किया है. डीएम की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि कोर्ट में मेंटेनेंस के लिए परिवाद भी दायर किया है. डीएम की पत्नी एक मल्टीनेशनल कंपनी में अधिकारी के पद पर रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- बिहारः चिराग ने नीतीश कुमार पर फिर बोला हमला, चाचा और प्रिंस को भी दिया जवाब
आईओ ने दर्ज किया बयान
सिकंदरपुर स्थित अफसर क्वार्टर जाकर आईओ सब इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने बयान दर्ज किया. डीएम की पत्नी व सास से घटनाक्रम जाना. इस संबंध में साक्ष्य भी मांगे गए. सास ने पैर का जख्म दिखाया. आरोप है कि बीते दिनों डीएम की बेटी हीरा को कब्जे में लेने के लिए हुए विवाद में वह चोटिल हो गई थीं. वहीं, पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह सदर अस्पताल गई थीं, लेकिन भीड़ की वजह से लौट आईं. परिचित से सलाह लेकर दवा ली. वैसे, उनके शरीर पर किसी तरह का जख्म नहीं है. इधर, सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जांच तेजी से चल रही है. आईओ को निर्देशित कर बयान दर्ज किया गया है.
[wpse_comments_template]