Search

बिहारः चुनाव से पहले नीतीश को झटका, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने RJD का दामन थामा

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. राज्य सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय ने राजद का दामन थाम लिया है. उन्हें तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास में पार्टी की सदस्यता दिलाई.

 

राजद का दामन थामने के बाद लक्ष्मेश्वर राय ने जदयू नेता संजय झा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संजय झा ने पूरी पार्टी पर कब्जा कर लिया है.


लक्ष्मेश्वर राय के राजद में शामिल होने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वे पार्टी के टिकट से लौकहा या बाबूबरही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

 

बता दें कि लक्ष्मेश्वर राय 2015 में जदयू के टिकट पर लौकहा सीट से विधानसभा चुनाव लड़े थे और जीत भी गए. वे भाजपा प्रत्याशी प्रमोद प्रियदर्शी को हराकर विधायक बने थे.

 

लक्ष्मेश्वर राय को नीतीश कैबिनेट में भी जगह दी गई थी. उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया था.  

 

लेकिन 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में वे हार गए थे. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी भारत भूषण मंडल ने उन्हें  1007 मतों से हराया था.  जदयू के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp