Purnia: साढ़े तीन करोड़ रुपये के गोल्ड के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बायसी पुलिस ने दालकोला चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान युवक को सोने की बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक ने पेट पर करीब छह किलो सोने की बिस्किट बांध रखी थी. उसने बेल्ट की तरह सोने की बिस्किट को अपने पेट से बांध रखा था. ऐसी तस्करी देख पुलिस भी दंग रह गई.
इसे पढ़ें- गिरिडीह : सेवाढाब में सांप के डंसने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत
पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने इसे लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक सोमनाथ महाराष्ट्र के सोलापुर का निवासी है. वह सोना लेकर सिलीगुड़ी से पटना जा रहा था. पटना में किसी अन्य व्यक्ति को सोना डिलीवरी देना था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- बिहारः कटिहार कोर्ट परिसर में बेगम ने की शौहर की जमकर धुनाई
[wpse_comments_template]