Search

बिहारः छलका प्रशांत किशोर का दर्द, बोले- नीतीश के साथ पिता-पुत्र जैसा था रिश्ता

Patna: इन दिनों प्रशांत किशोर चर्चा में हैं. इस बार किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने को लेकर नहीं, बल्कि खुद की पार्टी बनाने को लेकर पीके चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को प्रशांत किशोर कई मुद्दों पर खुलकर बोले. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ रिश्ते को लेकर प्रशांत किशोर का दर्द छलका है.

पिता-पुत्र जैसा था रिश्ता

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार से उनका संबंध पिता-पुत्र जैसा था. वह जितने दिन भी नीतीश कुमार के साथ रहे, उनका सीएम से इसी तरह का रिश्ताव रहा. बता दें कि प्रशांत किशोर वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू यादव को एक मंच पर लाने में सफल रहे थे. 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी. इसे भी पढ़ें-अब">https://lagatar.in/jharkhand-news-now-the-election-commissions-notice-to-jmm-mla-basant-soren-also-directed-to-reply-by-may-12/">अब

JMM विधायक बसंत सोरेन को भी चुनाव आयोग का नोटिस, 12 मई तक जवाब देने का निर्देश!

CAA और NRC के मुद्दे पर जेडीयू ने निकाला

पीके ने आगे कहा, ‘जितने दिन नीतीश कुमार और मैं साथ में रहे, हमारा संबंध पिता-पुत्र जैसा रहा. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे अलग विचारधारा और सोच नहीं रख सकता.’ JDU से हटाने के मुद्दे पर पीके ने कहा, ‘मुझे CAA और NRC के मुद्दे पर पार्टी (JDU) से हटाया गया. पीके ने कहा, नीतीश की पार्टी और उन्हों्ने मुझे निकाल दिया था.’ उन्हों ने आगे कहा कि बिहार के लिए कुछ बड़ा करने के लिए जीरो से शुरुआत करने की कोशिश करना चाहता हूं. यह कठिन है पर करना जरूरी है. इसे भी पढ़ें-HDFC">https://lagatar.in/after-hdfc-bank-icici-bank-also-increased-the-interest-rate-loan-became-expensive/">HDFC

Bank के बाद ICICI Bank ने भी बढ़ाया Interest Rate, लोन लेना हुआ महंगा
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp