वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा, वन इंडिया, वन हेल्थ.. से पूरे देश में मिलेंगी एक जैसी स्वास्थ्य सेवाएं
मुगलसराय में पहचान छिपाकर रह रहा था
जानकारी के अनुसार अपराधी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके का निवासी है. करीब तीन साल पहले मई 2019 को इसने पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में रवि नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से अपराधी फरार चल रहा था. काफी समय से मुगलसराय में पहचान छिपाकर रह रहा था. बिहार STF की टीम ने जानकारी जुटाकर इसे मुगलसराय से गिरफ्तार कर पटना पुलिस को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें- Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">RussiaUkraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment