Search

बिहार STF ने फरार अपराधी को मुगलसराय से किया गिरफ्तार

Patna: तीन साल से फरार चल रहे अपराधी को बिहार एसटीएफ ने मुगलसराय से गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की. गिरफ्तार बदमाश पटना का कुख्यात अपराधी शंकर यादव उर्फ शंकर राय है. इस पर हत्या, लूट और रंगदारी के 9 FIR दर्ज हैं. इसमें छह एफआईआर बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज हैं. जबकि दो केस एसके पुरी और एक पाटलिपुत्रा थाने में दर्ज है. इसे भी पढ़ें-  हेल्थ">https://lagatar.in/in-the-health-webinar-pm-modi-said-one-india-one-health-will-provide-uniform-health-services-across-the-country/">हेल्थ

वेबिनार में पीएम मोदी ने कहा, वन इंडिया, वन हेल्थ.. से पूरे देश में मिलेंगी एक जैसी स्वास्थ्य सेवाएं      

मुगलसराय में पहचान छिपाकर रह रहा था

जानकारी के अनुसार अपराधी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के दुजरा इलाके का निवासी है. करीब तीन साल पहले मई 2019 को इसने पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके में रवि नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद से अपराधी फरार चल रहा था. काफी समय से मुगलसराय में पहचान छिपाकर रह रहा था. बिहार STF की टीम ने जानकारी जुटाकर इसे मुगलसराय से गिरफ्तार कर पटना पुलिस को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें-  Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-cabinet-committee-on-security-affairs-meeting-pm-modi-brainstormed-with-ministers-officers/">Russia

Ukraine War : सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक, पीएम मोदी ने  मंत्रियों-अधिकारियों संग मंथन किया      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp