Search

फिल्मी अंदाज में बिहार एसटीएफ ने अपराधी को दबोचा, तो फैली अपहरण की अफवाह

Ranchi : नामकुम थाना क्षेत्र में बिहार एसटीएफ टीम ने एक अपराधी को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया. मामला मंगलवार को उस समय सामने आया, जब अपराधी स्वर्णरेखा नदी के तट पर स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर से पूजा करके निकल रहा था. युवक जैसे ही सुरेश्वर धाम मंदिर से पूजा कर बाहर निकला, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में उसे दबोच लिया. फिर उसे स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर टीम निकल गयी. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ जानकारी नहीं दी है. लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी का नाम अमित पांडेय उर्फ ब्रजेश बताया जा रहा है. इसपर कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा सीतामढ़ी कोर्ट से वांरट भी जारी है. इसे भी पढ़ें - आजसू">https://lagatar.in/ajsu-leader-khairat-ali-and-ghatwar-mahasabha-leader-bittu-rai-will-support-mathura-mahto/">आजसू

नेता खैरात अली व घटवार महासभा के नेता बिट्टू राय करेंगे मथुरा महतो का समर्थन

नामकुम बस्ती में छुपकर रह रहा था अपराधी

जानकारी के अनुसार, युवक पर धारा 302 आर्म्स एक्ट सहित कई मामला मोतिहारी जिला में दर्ज है. वह फिलहाल रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित नामकुम बस्ती में छुपकर रह रहा था. पुलिस को तकनीकी जांच में आरोपी का रांची में लोकेशन मिलने के बाद मंगलवार को एसटीएफ टीम स्कॉर्पियो वाहन से मंदिर के पास पहुंची और उसे दबोच लिया. युवक की गिरफ्तारी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

अपहरण होने की बात आसपास में फैल गई

अमित पांडेय हर दिन की तरह आज भी पूजा करने मंदिर पहुंचे था. इसी बीच करीब 11.30 बजे बिहार एसटीएफ की टीम भी मंदिर के आसपास खड़ी थी. जैसे ही अमित मंदिर से बाहर निकला और फूल दुकान में पैसे देने के लिए गया. उसी दौरान एसटीएफ टीम ने घेर लिया और जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर नामकुम थाना ले गयी. इधर युवक को कुछ लोगों द्वारा जबरन स्कॉर्पियो में बैठाता देख तुरंत पुलिस को सूचना दे दिया. फिर अपहरण होने की बात आग की तरह आसपास में फैल गयी. मौके पर चुटिया और नामकुम पुलिस पहुंच गई. लेकिन कुछ देर बाद पुलिस को सही जानकारी मिल गई. सीसीटीवी में गिरफ्तारी की पूरी घटना कैद हुई है. इसे भी पढ़ें -बिहारः">https://lagatar.in/bihar-cm-nitish-kumar-wrote-a-letter-to-the-public-said-will-keep-giving-jobs-will-control-crime/">बिहारः

सीएम नीतीश कुमार ने जनता के नाम लिखा पत्र-‘देते रहेंगे सरकारी नौकरी, अपराधियों की खैर नहीं’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp