- कोटा में IIT-JEE की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, आठ माह पहले ही गया था
Bihar (Vaishali) : राजस्थान के कोटा में नीट (NEET) और आईआईटी-जेईई (IIT-JEE) की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर यहां आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे कोचिंग के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था और उसकी उम्र 16 वर्षीय बतायी जा रही है. 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र इसी साल अप्रैल में कोटा आया था और एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था. छात्र ने आत्महत्या क्यों की है, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
STORY | 16-year-old student from Bihar found hanging from ceiling fan in Kota
READ: https://t.co/Glmp2DpavC pic.twitter.com/DUygfSOq0U
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2024
परिजन के पहुंचने के बाद होगा पोस्टमार्टम
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र स्थित वेलकम प्राइम हॉस्टल के कमरे में बिहार के कोचिंग छात्र का शव फंदे से लटकता मिला. हॉस्टल संचालक ने घटना की जानकारी विज्ञान नगर थाना को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी मुकेश मीणा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. फिलहाल छात्र के शव को पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.