Search

बिहारः सुमो ने नीतीश से पूछा- दागी मंत्रियों से कैसे आएगा सुशासन?

Patna: पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि महागठबंधन के दागी मंत्रियों से बिहार में सुशासन कैसे लाएंगे. उन्होंने मंत्री सुरेंद्र यादव का हवाला देते हुए नीतीश कुमार से पूछा- “क्या हो गया है आपको…मुख्यमंत्री जी कहां गई आपकी सुशासन की यूएसपी. जिन आपराधिक छवि वाले लोग आपको सुहाते नहीं थे, अब वो ही आपके मंत्रिमंडल की शोभा बढ़ा रहे हैं”. इसे पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hemant-sarkar-is-set-to-leave-bjp-is-waiting-for-governors-decision-raghuvar/">धनबाद

: हेमंत सरकार का जाना तय, भाजपा को राज्यपाल के निर्णय का इंतजार- रघुवर
सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव पर पॉक्सो ACT 13 के अलावा कई गंभीर आरोप हैं. उन पर वर्ष 2018 में नाबालिग से रेप का भी आरोप है. इस मामले में चार्ज फ्रेम हो चुका है, और ट्रायल चल रहा है. इसे भी पढ़ें-असम">https://lagatar.in/twitter-war-continues-between-assam-cm-and-delhi-cm-cm-himanta-takes-a-jibe-at-kejriwal-leave-the-worry-of-making-the-country-number-one/">असम

CM और दिल्ली सीएम के बीच ट्विटर वॉर जारी, हिमंत का केजरीवाल पर तंज, देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp