Search

बिहार : शिक्षक अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी को घेर कर किया हंगामा, नारे लगाए

Ara : शिक्षक अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को आरा पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरकर हंगामा किया. वे सर्किट हाउस से आरा समाहरणालय की ओर जा रहे थे, तभी अभ्यर्थियों ने तेजस्वी की गाड़ी को रोक दिया. उसके बाद जमकर नारेबाजी की. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी अभ्यर्थियों को तेजस्वी की गाड़ी से अलग किया. इसके बाद वो कार्यक्रम के लिए समाहरणालय पहुंचे.

बहाली के लिए विज्ञप्ति जारी करने की मांग

दरअसल डिप्टी सीएम तेजस्वी आरा समाहरणालय में डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वो कोईलवर के मानसिक आरोग्यशाला का जायजा लेने जाने वाले हैं. लेकिन सर्किट हाउस से निकलने के दौरान ही CTET-BTET अभ्यर्थी सर्किट हाउस के गेट पर पहुंच गए. जैसे ही तेजस्वी बाहर निकले, सभी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों का कहना है कि 40 महीने से नोटिफिकेशन नहीं आया है. ना ही सातवां चरण पूरा हो पाया है. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि जल्द से जल्द सातवें चरण की बहाली के लिए विज्ञप्ति जारी करें.

समर्थकों और गार्ड ने की धक्का-मुक्की

दूसरी तरफ आरा समाहरणालय में तेजस्वी यादव के समर्थकों और गार्ड द्वारा जिले के मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की गई. मीटिंग खत्म कर निकल रहे तेजस्वी से मीडियाकर्मी जब सवाल पूछ रहे थे, उसी दौरान उनके समर्थकों और गार्ड के द्वारा धक्का-मुक्की कर दिया गया. इसके बाद मीडियाकर्मियों ने इस व्यवहार का विरोध किया. बाद में एसपी और डीएसपी द्वारा मामले को काबू किया गया.
इसे भी पढ़ें– सुप्रीम">https://lagatar.in/hearing-on-place-of-worship-act-in-supreme-court-from-october-11-important-role-in-gyanvapi-and-mathura-dispute/">सुप्रीम

कोर्ट में पूजा स्थल अधिनियम को लेकर 11 अक्टूबर से सुनवाई, ज्ञानवापी और मथुरा विवाद में अहम भूमिका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp