Search

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन में 584 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

LagatarDesk :  बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने विज्ञापन संख्या 01/2021 के तहत कुल 584 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके तहत फिशरीज ऑफिसर, नेत्र सहायक और  फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर पदों के लिए वैकेंसी हैं. इक्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in">http://www.btsc.bih.nic.in">www.btsc.bih.nic.in

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट की प्रक्रिया 5 मई 2021 तक पूरी कर सकते हैं. इसे भी पढ़े :BECIL">https://english.lagatar.in/becil-vacancies-for-various-posts-8th-pass-candidates-will-also-be-able-to-apply/46490/">BECIL

ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, 8वीं पास उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन

महत्वपूर्ण तिथियां

  • कैंडिडेट 06 अप्रैल 2021 से 05 मई 2021 तक आवेदन दे सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

पद पदों की संख्या
फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर 212
फिशरीज ऑफिसर 136
नेत्र सहायक 236

क्वालिफिकेश डिटेल

  • फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है.            साथ ही किसी संस्थान से इस फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए.
  • फिशरीज ऑफिसर
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फिशरीज की डिग्री होना आवश्यक है.
  • नेत्र सहायक
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc या M.Sc की डिग्री              होनी  चाहिए. इसे भी पढ़े :शहरी">https://english.lagatar.in/urban-development-and-housing-department-has-given-vacancy-to-various-posts-see-update-here/46014/">शहरी

विकास और आवास विभाग ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

आवेदन शुल्क

  • जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.
  • एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा.

आयु सीमा

  • इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 साल होनी चाहिए.
  • आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in">http://www.btsc.bih.nic.in">www.btsc.bih.nic.in

    पर जायें.
  • आवेदन में मांगे गये सारे आवश्यक डिटेल डालकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें.
  • आवश्यक डिटेल जैसे शैक्षणिक योग्यता, पहचान पत्र, आयु सीमा इत्यादि.
https://english.lagatar.in/mentally-and-emotionally-disturbed-sudha-chandran/46569/

https://english.lagatar.in/communal-election-campaign-in-bengal-amid-rafale-controversy/46565/

https://english.lagatar.in/dgp-arrives-in-tinto-extreme-extremism-affected-area-of-chaibasa-review-of-naxal-campaign/46560/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp