नीतीश कुमार द्वारा कल शुक्रवार को की गयी टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, हमको कीचड़ में नहीं जाना है.
Patna : बिहार विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कल शुक्रवार को की गयी टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, हमको कीचड़ में नहीं जाना है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा था कि कि हमको तरस आता है, मुख्यमंत्री की एक भाषा होती है, लेकिन अब लगने लगा है कि वो बिहार संभालने योग्य नहीं रहे हैं. पटना में राजद के माई-बहिन महासम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में राबड़ी देवी ने कहा, सभी को एकजुट होकर 2025 में हमारी(राजद) सरकार बनानी चाहिए. कहा कि हम जो भी वादे और घोषणाएं कर रहे हैं, उन्हें पूरा करेंगे.
VIDEO | During RJD’s Mai Baheen Mahasammelan on International Women’s Day, party leader Tajashwi Yadav (@yadavtejashwi) says, “This day is dedicated to respect the women’s achievements, struggles, contribution. Our women not only are the backbone of the families, but also… pic.twitter.com/Gti0CG2UVR
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2025
VIDEO | After attending RJD’s Mai Baheen Mahasammelan on International Women’s Day, Former Bihar CM Rabri Devi (@RabriDeviRJD) says, “It is International Women’s Day, hence many women gathered from different parts of the state, so the RJD made announcements for them. We will… pic.twitter.com/FszuTkKVll
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2025
धरती को केवल तीन चीजें चलाती हैं, वे हैं परमात्मा, प्रकृति और मां
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित राजद के माई बहन महासम्मेलन में तेजस्वी यादव ने आज कहा, यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों, संघर्षों, योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है. हमारी महिलाएं न केवल परिवारों की रीढ़ हैं, बल्कि गांव, जिला, राज्य, देश और दुनिया की प्रगति में भी योगदान देती हैं. आपके साथ बिहार है, आपके आशीर्वाद से पूरी दुनिया है. मैं आपका भाई हूं, बेटा हूं और आपकी सेवा के लिए खुद को समर्पित करता हूं. धरती को केवल तीन चीजें चलाती हैं, वे हैं परमात्मा, प्रकृति और मां.
BETI यानी B-BENIFITS, E-EDUCATION,T-Traning, I-INCOME
तेजस्वी यादव ने आज बेटियों के लिए बेटी योजना की घोषणा की. इसके तहत BETI यानी B-BENIFITS, E-EDUCATION,T-Traning, I-INCOME की बात कही उन्होंने कहा कि बच्ची के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई, लिखाई और ट्रेनिंग के साथ रोजगार नौकरी की व्यवस्था सरकार करेगी. यह स्कीम सरकार बनने के बाद लागू की जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम वृद्धा पेंशन योजना के तहत 1500 देने का काम करेंगे. जो गैस सिलेंडर 1200 पीएम मोदी और सीएम नीतीश की सरकार देती है, उसको 500 में देंगे.
एक महिला के पैर में कील ठोक कर उसे खेत में फेंक दिया लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं
तेजस्वी यादव ने कहा, नालंदा में एक महिला के पैर में कील ठोक कर उसे खेत में फेंक दिया लेकिन नीतीश कुमार चुप हैं. कहा कि नीतीश के राज में बालिका गृह कांड हुआ. छोटी-छोटी बच्ची, जो अनाथ हैं उनके साथ गलत काम हुआ. हम लोगों ने लड़ाई लड़ी तब जाकर न्याय मिला उस वक्त भी नीतीश कुमार मौन थे. बिहार विधान परिषद में उन्होंने जिस तरीके का व्यवहार किया, वह अशोभनीय है कहा कि राबड़ी देवी संयुक्त बिहार की मुख्यमंत्री रही, रिश्ते में भी बड़ी हैं. जब नीतीश को काम होता है तो पैर छूते हैं. हम कोई टिका टिप्पणी नहीं करेंगे
जब इसके हसबैंड जेल गये तो वाइफ को मुख्यमंत्री बना दिया
शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में विपक्ष की महिला एमएलसी पर सीएम नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए कहा था, जब इसके हसबैंड जेल गये तो वाइफ को मुख्यमंत्री बना दिया. ये लोग महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किये हैं. मामला राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर के सवाल से शुरू हुआ था. प्रश्नकाल में जब वो महिलाओं के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रहीं थी, तब नीतीश कुमार अचानक भड़क गये. वह सीट से खड़े हो गए और लालू परिवार पर हल्ला बोल दिया. नीतीश कुमार लगभग चिल्लाते हुए कहा, हमने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है. इनको (राजद) कुछ मालूम नहीं है. आरोप लगाया कि इन लोगों ने आज तक महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3