Search

बिहार : तेजस्वी यादव अब बोले- सबसे मुश्किल काम है नौकरी देना

Patna : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि नौकरी देना सबसे मुश्किल काम है. पटना में उद्योग विभाग के कार्यक्रम में उद्योगपतियों से कहा- आप लोग निवेश करें. जमीन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुश्किल काम है नौकरी देना. बिहार में आना चाहिए वो आ नहीं रहा, सिर्फ जा रहा है. मिथिलांचल का मखाना सभी जगह जाता है. अमेरिका में विशेष डिमांड है, लेकिन बिहार को क्या मिलता है? ऐसा नहीं चलेगा. हम तो खुद नौजवान हैं और हम समझ सकते हैं कि नौजवानों को नौकरी की कितनी जरूरत है. मालूम हो कि नयी सरकार में सत्ता संभालते ही तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी.

पहले की सरकार का स्टैंड नहीं था

आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर राज्य है. आप जो भी यहां बनाएंगे आपकी यहीं खरीदारी हो जाएगी. कौन सरकार चाहेगी कि उसके राज्य में निवेश नहीं हो, लेकिन एक माहौल बनाया जा रहा है कि बिहार का माहौल ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले की सरकार का स्टैंड नहीं था. अभी की सरकार का स्टैंड है. पहले 125 विधायक की सरकार थी. अभी 164 विधायक की सरकार है, तो हम लोग मजबूत हैं.

सोच बदलने की जरूरत है

बिहार में निवेश को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में निवेश कैसे आए, सब कोई सोच रहा है. बिहार में जनसंख्या अधिक है सब जानते हैं. 13 करोड़ आबादी है. यहां अगर संसाधन मिले, बिजली दी जाए, जमीन दी जाए और सरकार भी तत्पर रहे तो लोग आएंगे, तो निवेशकों को फायदा होगा. सोच बदलने की जरूरत है. नई सरकार बनी है तो उसी दिन से लोग जंगलराज कहने लगे हैं. रातों रात जंगलराज आ गया है. यही गलत धारना है.

नियम में बदलाव किए जाएंगे

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के माहौल को डेटा के माध्यम से देखिए. बिहार क्राइम रेट में 21वां स्थान पर है, लेकिन गलत धारणा बनी है. यहां कनेक्टिविटी है, बिजली भी ठीक है. जमीन भी उपलब्ध है. यहां बिल्डिंग पहले बनती है. नाला और सड़क बाद में बनती है. इसको बदलना होगा. इस दिशा में सुधार किया जा रहा है. नियम में बदलाव किए जाएंगे. सरकार इन चीजों को लेकर गंभीर है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हो रहा है. समस्या है लेकिन जब तक तैयार नहीं होंगे काम नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें– JSSC">https://lagatar.in/hearing-on-jssc-rules-amendment-completed-after-five-hours-of-debate-hc-reserves-the-decision/">JSSC

रुल्स संशोधन पर सुनवायी पूरी, पांच घंटे बहस के बाद HC ने फैसला रखा सुरक्षित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp