Search

बिहार : तेजस्वी का नीतीश कुमार पर जवाबी हमला, मैंने दो बार मुख्यमंत्री बनाया, थका हुआ सीएम करार दिया

Patna : बिहार की राजनीति में इन दिनों जदयू और राजद के बीच शह और मात का खेल जारी है. सीएम नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में दिये गये बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश पर पलटवार किया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए . दावा किया कि उन्होंने दो बार नीतीश कुमार को राज्य कामुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया.

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के विधानसभा में दिये बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के विधानसभा में दिये उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. तेजस्वी ने हमलावर होते हुए कहा, नीतीश कुमार जो कहते हैं, उसे भूल जाइए. लेकिन वे याद रखें कि मेरे पिता लालू यादव पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे, जब नीतीश कुमार राजनीति में आये भी नहीं थे.

लालू जी ने कई प्रधानमंत्री बनाये हैं

इस क्रम में तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार लालू यादव को सीएम बनाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि लालू जी ने कई प्रधानमंत्री बनाये हैं. कहा कि मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और उनकी पार्टी को बचाया.

तेजस्वी यादव का तंज, बिहार में एक थका हुआ सीएम है

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, बिहार में एक थका हुआ मुख्यमंत्री है, जिसके आसपास सिर्फ रिटायर्ड अधिकारी हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp