कोर्ट के फैसले के बाद फीफा हटा सकता है AIFF पर लगाया बैन
राज्य में करीब 3 लाख टीईटी पास अभ्यर्थी बेरोजगार
डाकबंगला चौराहे पर जाम की वजह से बड़ी संख्या में गाड़ियां फंस गयीं. इससे आने जाने वाले आम लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शनकारी अभी भी अपनी मांगों को लेकर उग्र थे. उनका कहना है पिछली सरकार के शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वसान का झुनझुना थमा दिया. राज्य में करीब 3 लाख टीईटी पास अभ्यर्थी बेरोजगार हैं. सरकार छठे राउंड के बाद नियोजन नहीं निकाल रही है. इस बार वे लिखित घोषणा के बगैर वापस नहीं जाएंगे. उनकी मांग है कि नई सरकार के शिक्षा मंत्री अविलंब विज्ञप्ति जारी कर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू कराएं. 2019 के एसटीईटी परीक्षा में पास शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग मेरिट लिस्ट वाले हैं और अभी तक हम लोगों की समस्या सरकार ने नहीं सुलझाई है. नई सरकार बनने के बाद आज हम लोग राजभवन मार्च करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया बावजूद इसके सड़क पर खड़े होकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – भारत">https://lagatar.in/there-was-a-conspiracy-to-attack-indias-top-leader-is-suicide-terrorist-caught-in-russia/">भारतके शीर्ष नेता पर हमले की थी साजिश, रूस में पकड़ाया IS का आत्मघाती आतंकी [wpse_comments_template]

Leave a Comment