Gaya: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है, गाइडलाइन के तहत शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है. बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन कर रिसेप्शन पार्टी में सैकड़ों लोगों को बुलाया गया. यहां बार बालाओं को बुलाकार स्टेज पर खूब डांस कराया गया. साथ ही स्टेज के आस-पास भारी भीड़ जुटा कर नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. इसे लेकर दूल्हा समेत परिवारवालों पर मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के रहनेवाले बैधनाथ यादव के बेटे की सोमवार रात रिस्पेशन पार्टी थी. जिसमें लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए सैकड़ों लोग पार्टी में जुटे थे. वहीं पार्टी समाप्त होने पर पूरी रात बार बालाओं का डांस चलता रहा. पार्टी में शामिल लोग बेखौफ होकर इस समारोह का हिस्सा बने थे. इस मामले में गया एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.