Search

बिहार : बेतिया में गुरुजी को ही ले भागी छात्रा, बोली- साथ जीऊंगी- मरूंगी

Bettiah : बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित बेतिया में एक छात्रा अपने कोचिंग टीचर को भगा कर ले गयी. यह जानकारी छात्रा ने खुद वीडियो जारी कर कहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका काजल अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका काजल कुमारी ‌‌‌(उम्र 19) बोल रही है कि `मैं ही अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं. मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे. हम लोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी. इसी दौरान इनसे मेरी बात होने लगी थी.`

घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे, तो मैं क्या करती

वायरल वीडियो में कहती है- `तीन महीने पहले मैंने कोचिंग पढ़ना छोड़ दिया था. घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे. मुझे मारते पीटते थे. इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं. मैं अब जीऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ. मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे, तो मैं क्या करती. इसलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई. मेरे घर वालों ने झूठा केस नवलपुर थाने में दर्ज कराया है. मैं अब जब भी रहूंगी तो इन्हीं के साथ रहूंगी. हमलोगों ने शादी कर ली है. मेरे परिवार वालों ने जो केस दर्ज कराया है, वो गलत है.` इसे भी पढ़ें –रांची:">https://lagatar.in/ranchi-pulse-hospital-vehicles-are-on-the-road-rmc-does-not-take-action/">रांची:

नो पार्किंग एरिया में खड़ी होती हैं पल्स हॉस्पिटल की गाड़ियां, RMC नहीं करती कार्रवाई

वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल

काजल कुमारी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बता दें कि घटना बेतिया के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव की है. छात्रा काजल कुमारी और शिक्षक बंधु चौधरी घर से प्रेम प्रसंग में फरार हो गए हैं. लड़की के पिता रामनाथ साह ने नवलपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. इस पर लड़की ने अपनी शादी का वीडियो वायरल किया है और पूरे मामले को प्रेम प्रसंग बताते हुए शिक्षक बंधु चौधरी के साथ जीने मरने की बात कह रही है.

लड़की के घरवालों ने दर्ज कराया है अपहरण का मामला

इस पूरे मामले में नवलपुर थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की बात मुझे नहीं मालूम है. इस मामले में थाने में लड़की के घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया गया हैं. दोनों की तलाश की जा रही है. इसे भी पढ़ें – पूजा">https://lagatar.in/jharkhand-news-ca-suman-kumar-arrest-of-pooja-singhal-arrested-under-pmla-act/">पूजा

सिंघल के सीए सुमन कुमार अरेस्ट, PMLA एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp