Search

बिहारःऔरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से चार बच्चियों समेत पांच की मौत

Aurangabad: त्यौहार की खुशियों के बीच एक दर्दनाक घटना हुई है. दरअसल, उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदपुर में नदी में डूबने से चार बच्चियों समेत पांच की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव की ही चार बच्चियां नहाने के लिए कुसमरा घाट गई थीं. इस दौरान चारों बच्चियां नदी की गहराई वाले स्थान पर पहुंच गई. इसके बाद वे डूबने लगीं. वहीं बच्चियों को डूबता देख स्थानीय शंकर ठाकुर उन्हें बचाने नदी में उतरे लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से वो भी डूबने लगे. इस दौरान ग्रामीण भी सभी को बचाने की कोशिश करते रहे. लेकिन वे चारों बच्चियों और शंकर ठाकुर को बचाने में कामयाब नहीं हो पाये. इस हादसे में सभी पांच लोगों की मौत हो गई. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-rpf-sub-inspector-and-store-in-charge-of-gomo-loco-shed-arrested-for-dumping-scrap-iron/">धनबाद

: स्क्रैप लोहा टपाने में आरपीएफ सब इंस्पेक्टर व गोमो लोको शेड के स्टोर इंचार्ज गिरफ्तार

मृतकों की पहचान

जानकारी के अनुसार, कुसमरा घाट के पास रहने वाले विजय भगत की 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, हरिद्वार भगत की 12 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी, गनौरी भगत की 16 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी, बखोरी विश्वकर्मा की 14 वर्षीय पुत्री निधि कुमारी स्नान करने नदी गई थीं. इसी दौरान चारों डूब गईं. फिलहाल पुलिस गोताखोरों की मदद मृतकों के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-wind-will-blow-at-a-speed-of-100-kmph-heavy-rain-forecast/">पश्चिम

बंगाल : 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, भारी बारिश का अनुमान
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp