Search

रूझानों में बिहार : महगठबंधन के लिए धुआं-धुआं

Lagatar Desk :  बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट रूझानों में सामने आने लगा है. एनडीए के भाजपा और जदयू सारे अनुमानों को धाराशायी करते हुए बहुत से काफी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है और महागठबंधन (राजद-कांग्रेस व अन्य) के लिए धुआं-धुआं जैसा माहौल है. 

 

रूझानों में राजद के तेजस्वी का तेज पूरी तरह खत्म होता दिख रहा है. वहीं एनडीए के भाजपा को सत्ता तो मिलेगी. लेकिन उसके द्वारा नीतीश को किनारे करने की अटकलों पर पूरी तरह विराम लगता दिख रहा है. नीतीश के नेतृत्व में जदयू सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है. कांग्रेस बिहार में फिर से खत्म होती दिख रही है. 

 

ताजा आंकड़ा यह है कि जदयू सबसे अधिक 82 सीटों पर आगे हैं, जबकि भाजपा 76 सीटों पर. राजद को इस बार सिर्फ 37 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. लोजपा को 21 सीटों पर दबदबा है, जबकि कांग्रेस सात और लेफ्ट पार्टी चार सीटों पर आगे चल रही है. हम पार्टी को भी चार सीटें मिलती दिख रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp