Search

बिहार : सोन नदी में दो नाव टकरायी, एक डूबी, 12 मजदूर लापता

Patna : राजधानी के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा सोन नदी में फिर नाव हादसा हो गया. सोन नदी में दो नाव आपस में टकरा गयी. इस हादसे में करीब 12 मजदूरों से भरी नाव बीच नदी में डूब गयी. सभी मजदूर अभी तक लापता हैं. जानकारी के अनुसार, एक नाव पर बालू भरा हुआ था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और एनडीआरफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है. सोन नदी में डूबे सभी मजदूरों को ढूंढा जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों के अनुसार, लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं. (पढ़ें, बिग">https://lagatar.in/salman-khan-is-kind-to-bigg-boss-16-contestant-priyanka-chahar-will-give-her-a-chance-in-the-film/">बिग

बॉस 16 : सलमान खान कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर पर मेहरबान, फिल्म में देंगे चांस)

नाव से किया जाता है बालू का अवैध खनन

ग्रामीणों का कहना है कि मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में नाव से हर रोज बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद भी प्रशासन इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिस वजह से आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. बीते 30 दिसंबर को भी महावीर टोला घाट के पास बालू लदी एक नाव नदी में डूब गयी थी. इस घटना में भी डूबने से कई मजदूरों की मौत हो गयी थी. अभी भी ब्रह्मचारी गांव के रहने वाले 6 मजदूर लापता बताये जाते हैं. इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/kamal-nath-threatened-regarding-madhya-pradesh-assembly-elections-officers-should-listen-with-open-ears-account-will-be-taken-of-all/">मध्य

प्रदेश विस चुनाव को लेकर कमलनाथ ने धमकाया, अधिकारी कान खोल कर सुन लें, सबका अच्छा हिसाब लिया जायेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp