बिहार : दो तस्कर छह किलो सोने के साथ गया में गिरफ्तार
Gaya : बिहार में पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. गया जिले में रेलवे स्टेशन पर करोड़ों का सोना बरामद किया गया. आरपीएफ और डीआरआई पटना की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान दो तस्कोरों को पकड़ा जिसके पास से छह सोने की बिस्कुट बरामदा की गयी. जिसकी कीमत 2 करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये है. डीआरआई पटना के वरिष्ठ सूचना अधिकारी आलोक कुमार गुटगुटिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी के दौरान ये सफलता हासिल की है. मिली जानकारी अनुसार ट्रेन की कोच संख्या एस-7 में बर्थ संख्या-38 पर यात्रा कर रहे यात्री रामेश्वर बिंद की तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके पास से तीन किलो सोने की बिस्कुट बरामद की गयी. वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस में भी छापेमारी की गयी, जहां कोच संख्या एस-8 की बर्थ संख्या-24 पर यात्रा कर रहे यात्री रामधनी प्रसाद की तलाशी ली गयी. उसके पास से भी तीन किलोग्राम सोने की बिस्कुट बरामद हुई है.

Leave a Comment