Search

बिहार : बेरोजगार इंजीनियर बना हैवान, मां और भतीजे को मार डाला

Buxar : बक्सर में बेरोजगारी से परेशान इंजीनियर ने अपनी मां और भतीजे की हत्या कर दी. नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले में बेटे ने रॉड से मारकर पहले मां की हत्या की. इसके बाद अपने भतीजे को भी उठाकर छत से नीचे फेंक दिया. भतीजे की भी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक की पहचान मनोज कुमार साह के रूप में हुई है. जबकि मृतका मां की पहचान जानकी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. एक ही परिवार में दो- दो लोगों की हत्या के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रॉड से की मां की हत्या, भतीजे को तीसरी मंजिल से फेंका

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक इंजीनियर की नौकरी करता था. कुछ दिनों पहले उसकी नौकरी छूट गई थी. इसके बाद वह अक्सर घर में पैसे को लेकर विवाद करता था. सोमवार को भी वह घर पहुंचा था. मां से पैसे को लेकर विवाद कर रहा था. इस दौरान मां पूजा करने के लिए छत पर गई, तो आरोपी बेटा भी वहां पहुंच गया. वहां मां बेटे में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने रॉड उठाकर मां पर हमला कर दिया. मां की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ. आरोपी ने वहां खेल रहे अपने भतीजे को भी तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी चार भाईयों में सबसे बड़ा

बच्चा आरोपी के दूसरे भाई का इकलौता बेटा था. सुबह- सुबह मठिया मोहल्ले के कब्रिस्तान के पास हुई इस घटना के बाद इलाके के लोग हैरान हैं. लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कोई कैसे अपनी मां और भतीजे की कैसे हत्या कर सकता है. आरोपी चार भाईयों में सबसे बड़ा है. वह इंजीनियर की नौकरी करता था. घर के बाकी लोग व्यवसाय कर गुजारा करते हैं. घटना के बाद बक्सर के एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-acb-dsp-amod-narayan-singh-transferred-notification-issued/">रांची

एसीबी के डीएसपी अमोद नारायण सिंह का तबादला, अधिसूचना जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp