Search

Bihar Unlock- 5: 6 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, हफ्ते में 3 दिन मॉल भी खुलेंगे

Patna:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई. इसमें अनलॉक को लेकर कई फैसले लिए गये. इसके तहत स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया. अब स्कूलों के साथ ही सिनेमा हॉल भी खुलेंगे. बाजार भी सात बजे तक खुले रहेंगे. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-teacher-recruitment-apply-for-30-thousand-posts-from-august-18/122118/">बिहार

शिक्षक नियोजन: 30 हजार पदों के लिए 18 अगस्त से करें आवेदन

9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 6 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे. पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 अगस्त से खोले जाएंगे. स्कूलों में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार सिनेमा हॉल खुलेंगे. इसमें 50 प्रतिशत कैपिसिटी रखनी होगी. बाजार शाम सात बजे तक खुलेंगे. सप्ताह में तीन दिन मॉल भी खुलेंगे. इसे भी पढ़ें- शेयर">https://lagatar.in/ipo-rain-in-the-stock-market-invest-money-may-earn-big-money/123803/">शेयर

बाजार में आईपीओ की बारिश, लगायें पैसा, हो सकती है मोटी कमाई!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp