शिक्षक नियोजन: 30 हजार पदों के लिए 18 अगस्त से करें आवेदन
9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 6 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे. पहली से आठवीं तक के स्कूल 15 अगस्त से खोले जाएंगे. स्कूलों में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रहेगी. मिली जानकारी के अनुसार सिनेमा हॉल खुलेंगे. इसमें 50 प्रतिशत कैपिसिटी रखनी होगी. बाजार शाम सात बजे तक खुलेंगे. सप्ताह में तीन दिन मॉल भी खुलेंगे. इसे भी पढ़ें- शेयर">https://lagatar.in/ipo-rain-in-the-stock-market-invest-money-may-earn-big-money/123803/">शेयरबाजार में आईपीओ की बारिश, लगायें पैसा, हो सकती है मोटी कमाई! [wpse_comments_template]
Leave a Comment