Search

बिहारः बिजली कटौती के विरोध में नवादा में बवाल

Nawada: बिजली कटौती के विरोध में कटिहार के बाद नवादा में भी बवाल हुआ. गोविंदपुर स्थित बिजली ऑफिस में लोगों ने तोड़फोड़ की. विरोध में लोगों ने आगजनी की और नारेबाजी भी की. आक्रोशित लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में महज छह-सात घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है. इससे उन्हें रोजमर्रा के कामों और व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाने में काफी परेशानी हो रही है. इससे पहले बिहार के ही कटिहार में बिजली कटौती के विरोध में जमकर बवाल हो चुका है. [caption id="attachment_730369" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/2-38.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> तस्वीर- बिजली ऑफिस में की गई तोड़फोड़[/caption] इसे भी पढ़ें-WI">https://lagatar.in/india-lost-t20-series-to-wi-rahul-dravid-gave-shocking-statement/">WI

से भारत ने टी-20 सीरीज गंवायी, राहुल द्रविड़ ने दिया चौंकाने वाला बयान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp