Search

बिहार :  वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 8 महीने शावक की मौत, चार महीने में तीन बाघ की गयी जान

LagatarDesk :  बिहार के बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक शावक यानी बाघ के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. शावक केवल 8 महीने का ही था. बुधवार को बाघ शावक का शव वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के कालेश्वर के पास भारत-नेपाल सीमा पर मिला.

चार महीने में तीन बाघ की हो चुकी मौत

शावक की मौत के बाद जब बाघों की ट्रैप कैमरा से मॉनिटरिंग की जा रही थी तो पता चला कि पिछले चार महीने में तीन बाघ की मौत हो गयी है. केवल चार महीने में लगातार तीसरे बाघ की मौत ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है. पिछली गणना के अनुसार, अब VTR में 43 वयस्क और 7 शावक बाघ बचे हैं. इसे भी पढ़े : NEET-PG">https://lagatar.in/obc-and-ews-will-get-reservation-in-neet-pg-counseling-2021-sc-has-decided/">NEET-PG

Counselling 2021 में OBC और EWS को मिलेगा आरक्षण,SC ने सुनाया फैसला

इससे पहले भी एक बाघिन की हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि इससे पहले 12 दिसंबर को टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. एक ही महीने में दो बाघिन की मौत हो गयी है. VTR के क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने शावक के शव मिलने की पुष्टि की है.  राय ने कहा कि दो दिन पहले बाघिन शावक की मौत की संभावना है. इसे भी पढ़े : जज">https://lagatar.in/judge-uttam-anand-case-hc-asks-cbi-why-investigation-is-getting-delayed/">जज

उत्तम आनंद केस: HC ने CBI से पूछा – जांच में देर क्यों हो रही, CBI ने कहा – जल्द नए तथ्य आएंगे

बाघ के बच्चे के माथे और गले पर जख्म

हेमकांत राय ने बताया कि जहां पर शावक की मौत हुई है, वहां से कुछ ही दूरी पर बाघों को ट्रैक करने के लिए कैमरा लगाया गया है. उसकी मेमोरी चेक करने पर एक बाघ और बाघिन को देखा गया. हेमकांत राय ने बताया कि शावक के गले और माथे पर गहरा जख्म है. शायद किसी ने इस पर हमला किया हो. उन्होंने कहा कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. इसे भी पढ़े : स्वरा">https://lagatar.in/swara-bhaskar-corona-positive-her-family-also-infected-tweeted-information/">स्वरा

भास्कर कोरोना पॉजिटिव, उनकी फैमिली भी संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp