Patna : जदयू की कमान संभालते ही नीतीश कुमार रेस हो गये . लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए श्री कुमार ने अपनी नयी टीम गठित कर दी है. नीतीश की नयी टीम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. पूर्व सांसद केसी त्यागी राजनीतिक सलाहकार के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे. इस क्रम में आलोक कुमार सुमन फिर जदयू के कोषाध्यक्ष होंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संजय झा, रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय महासचिव की सूची में मंत्री संजय झा, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, अली अशरफ फातमी, कहकशा परवीन, रामसेवक सिंह, कपिल हरिश्चंद्र, मंगनी लाल मंडल, आफाक अहमद, भगवान सिंह कुशवाहा, इंजीनियर सुनील और राज सिंह मान का नाम शामिल हैं. राजीव रंजन प्रसाद, विद्या सागर निषाद, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार और मोहम्मद निसार राष्ट्रीय सचिव बनाये गये हैं. पूर्व विधायक राजीब रंजन जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे.
केसी त्यागी की जिम्मेदारी में इजाफा किया गया है
नीतीश की नयी टीम पर नजर डालें तो केसी त्यागी की जिम्मेदारी में इजाफा किया गया है. जदयू में वे नंबर-3 के पदाधिकारी हैं. जान लें कि नीतीश ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ-साथ राजनीतिक सलाहकार की जिम्मेदारी भी दी है. पार्टी में नीतीश के बाद दूसरे नंबर पर वशिष्ठ नारायण हैं. वह जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. दिसंबर के आखिर में सीएम नीतीश कुमार ने जदयू की कमान ललन सिंह से अपने हाथ में ले ली थी.
Leave a Reply