Search

बिहार : आज और कल तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Patna :   बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में आज और कल ( 17 और 18 अप्रैल) भी मौसम खराब रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 17 और 18 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही वज्रपात के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको देखते हुए पूरे राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में आईएमडी ने बिहारवासियों को अगले दो दिन सतर्क रहने की अपील की है. https://twitter.com/BiharMausam/status/1912437292716671218

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का दिख रहा प्रभाव आईएमडी के अनुसार, उत्तर बिहार से लेकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक पश्चिमी हवाओं में बना मौसमी सिस्टम (द्रोणिका) अब सिक्किम से उत्तर ओडिशा तक फैल गया है, जो पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए समुद्र तल से लगभग 3.1 से 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला है. जिसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp