Search

बिहार : मौसम विभाग का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी

Patna :  बिहार में देर रात आये भूकंप से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल तेज हवाओं के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी भी जारी की है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी और 1 मार्च को पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में तेज आंधी, वज्रपात और बारिश की संभावना है.

https://twitter.com/imd_patna/status/1895011784081244167

इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि बारिश और तेज हवाओं से गेहूं की फसल को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.

तापमान में उतार-चढ़ाव की बात करें तो पिछले 24 घंटों में मधुबनी में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कुछ जिलों में तापमान में गिरावट देखी गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp