Search

बिहार : बदलेगा मौसम का मिज़ाज, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

Patna:  बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.  जहां दिन में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं रात में हल्की ठंड भी महसूस हो रही है. इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे (5 और 6 मार्च) में 12 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं 

मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात की संभावना है. साथ ही तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की उम्मीद है.

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग ने जिन 12 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है, उनमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई शामिल हैं.

अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की आ सकती है गिरावट

5 और 6 मार्च को अधिकतम तापमान 31 और 29 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 19 और 18 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार के मुकाबले तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री दर्ज 

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि मधुबनी, फारबिसगंज, किशनगंज, कटिहार और मधेपुरा में तापमान में 2.4 डिग्री तक गिरावट आई है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp