Search

बिहार : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 16 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट

Patna :   बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना जतायी है. वहीं 23 और 24 फरवरी को राज्य के 16 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. https://twitter.com/imd_patna/status/1891738085240516918

इन 16 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 और 24 फरवरी को बिहार के 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. ये जिले हैं - सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा, जमुई और बांका.

 रोहतास के डेहरी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज

बता दें कि फरवरी के मध्य से ही बिहार में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में मार्च के शुरुआती दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. पिछले 24 घंटों में रोहतास के डेहरी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान बढ़ा है. पटना में 29 डिग्री, गया 29.9 डिग्री, औरंगाबाद 30.5 डिग्री, बांका 28.1 डिग्री, पूर्णिया 28 डिग्री, आरा 29.7 डिग्री, बक्सर 30 डिग्री, मुजफ्फरपुर 27 डिग्री, छपरा 29 डिग्री, वाल्मीकिनगर 27 डिग्री और सुपौल में 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सहरसा का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज

वहीं, पिछले 24 घंटों में सहरसा का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना 16.5 डिग्री, भोजपुर 17.7 डिग्री, बक्सर 13.8 डिग्री, औरंगाबाद 13.3 डिग्री, गया 13.2 डिग्री, नालंदा 12.6 डिग्री, मुजफ्फरपुर 16.1 डिग्री, दरभंगा 13.2 डिग्री, पूर्णिया 13.8 डिग्री और किशनगंज में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp