Lakhisarai : लखीसराय के बड़हिया में दबंगों की पिटाई से एक बुजुर्ग की जान चली गयी. परिजनों के मुताबिक, चेतन टोला निवासी 89 वर्षीय बालकिशोर सिंह की घर में घुस कर बुरी तरह पिटाई की गयी. जख्मी बालकिशोर ने सोमवार को दम तोड़ दिया. बताया गया कि बालकिशोर सिंह ने कर्ज लिया था. सूद का पैसा समय पर नहीं चुका पाया, तो उसकी पिटाई कर दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़हिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा. लोगों ने बताया कि सूद की वसूली के लिए दबंग साहूकार अक्सर उसे प्रताड़ित करता था. इसी क्रम में हुई मारपीट के कारण बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बेटे ने चार लोगों पर मामला दर्ज कराया
मृतक बालकिशोर सिंह के पुत्र गोपाल कुमार ने हत्या का आरोप गांव के ही अजय सिंह उर्फ आजो महात्मा सहित चार लोगों पर लगाया है और केस दर्ज कराया है. मृतक बालकिशोर सिंह का गांव के आजो सिंह के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसमें आजो सिंह ने मारपीट कर बालकिशोर सिंह को घायल कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गयी.
घर पर आकर मां-पिता के साथ मारपीट करता था
मृतक के बेटे गोपाल कुमार ने बताया कि अजय सिंह उर्फ आजो महात्मा अपने भाइयों के साथ अक्सर मेरे घर पर आकर मां-पिता के साथ मारपीट करता था. शुक्रवार की दोपहर को पैसे की मांग को लेकर आया और मेरी मां गोदावरी देवी और पिता बालकिशोर सिंह के साथ मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया था. शनिवार की देर रात फिर आजो सिंह ने मारपीट कर बुरी तरह से उन्हें घायल कर दिया. इसी के चलते पिताजी की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें – सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में रोल्स-रॉयस, ब्रिटिश एयरोस्पेस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...